लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौरभ खेत्रपाल (36 रन, दो विकेट) के हरफनमौला खेल से आस्का जिमखाना ने सूर्या ट्रॉफी बी-डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में एसडीएस अकादमी को 40 रन से मात दी। सूर्या खेल मैदान पर आस्का जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए। शैलेंद्र यादव ने 24, अजीत सिंह ने 49, सौरभ खेत्रपाल ने 36, सुंदरम शुक्ला ने 27 तथा ललित और आदित्य ने 15 -15 रन बनाए। एसडीएस अकादमी से संतोष रोशन ने तीन तथा एहतेशाम खान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में एसडीएस अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 162 रन ही बना सकी। स्वाभिमान सिंह ने 28 और रवि यादव ने 36 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आस्का जिमखाना से अजय श्रीवास्तव ने 3 तथा सौरभ खेत्रपाल और जय शुक्ला ने दो-दो विकेट लिया।
बीबीडी सी डिवीजन : मेहता क्लब की जीत में अंकित और हिमांशु चमके
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु राज (नाबाद 51 रन, 3 विकेट) केे हरफनमौला प्रदर्शन और अंकित कुमार (93 रन, 52 गेंद, 18 चौके) की मदद से मेहता क्लब ने बाबू बनारसी दास सी डिवीजन मैच में स्टार मांटेसरी को 393 रन से हराया। डीएवी खेल मैदान पर मेहता क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 461 बनाए। अंकित कुमार ने 93, अमित मेहता ने 26, हर्ष मिश्रा ने 41, शुभम यादव ने 30, विशाल मेहता ने 72, उत्कर्ष ने 76 तथा हिमांशु राज ने 51 रन बनाए। जवाब में स्टार मांटेसरी 68 रन ही बना पाई। संदीप ने 29 रन बनाए। मेहता क्लब से रोहित तिवारी ने 4 तथा हिमांशु राज ने 3 विकेट चटकाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal