कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी अब पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। अगर पंजाब का बंटवारा हुआ, तो इसके लिए जवाहर लाल नेहरु जिम्मेदार हैं। सिखों को रोकने के लिए और उनकी हिम्मत तोड़ने के लिए जवाहर लाल नेहरु ने पंजाब के टुकड़े किए। फिर इंदिरा गांधी आईं और उन्होंने गोल्डन टेंपल पर हमला कराया। इसमें हजारों सिखों की जान चली गई। फिर राजीव गांधी आए और उन्होंने राजनीतिक कारणों से सिखों का नरंसहार किया। अब राहुल गांधी आए हैं और वे पूरी तरह से पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 1984 के सिख दंगों के मामले में न्याय मिल चुका है। करतारपुर कॉरिडोर के लिए काम शुरू हो गया है। इसलिए मैं सिखों से अपील करती हूं कि पूरा समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हो, ताकि उन्हें जिताया जा सके। मैं भरोसे से कह सकती हूं कि कांग्रेस और गांधी परिवार इसे रास्ते से भटकाने की कोशिश करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal