पोर्ट एलिजाबेथ : दक्षिण अफ्रीका ने चौथे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 39.2 ओवरों में 189 रनों पर सिमट गई। जवाब दक्षिण अफ्रीका ने 32.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक ने 51, कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने 43 और जीन पॉल डुमिनी ने नाबाद 31 रन बनाए। डेविड मिलर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की ओर से धनंजय डी. सिल्वा को तीन और कसुन रजिता को एक विकेट मिला। इससे पहले श्रीलंकाई टीम 39.2 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए इसुरु उडाना ने 78 रन बनाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। अविश्का फर्नांडो ने 29 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नोर्जे ने तीन, एंडिले फेहलुकवायो ने दो और डेल स्टेन, लुंगी एनगिदी, तबरैज शम्सी तथा ड्यूमिनी ने एक-एक विकेट लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal