सेंसेक्स हुआ 38 हजारी-निफ्टी 11440 के पार, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और मजबूत

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। दोपहर के 1 बजकर 5 मिनट रक सेंसेक्स 38,085 पर और निफ्टी 102 अंकों की तेजी के साथ 11,445 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 34 हरे और 16 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.38 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.37 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं करीब 1 बजकर 10 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 69.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सुबह से 10 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 216 अंकों की मजबूती के साथ 37,971 पर और निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 11,411 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 33 हरे और 17 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं आज भारतीय रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की है। दिन के शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 69.14 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

सुबह से साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 37,960 पर और निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,405 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 42 शेयर हरे और 8 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.61 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.52 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि गुरुवार को सेंसेक्स 2.72 अंकों की तेजी के साथ 37,754 पर और निफ्टी 1.55 अकों की तेजी के साथ 11,343 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के करीब पौने 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.72 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.05 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.51 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.91 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.02 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.56 फीसद की तेजी, निफ्टी रियलिटी 0.38 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल: शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 1.02 फीसद की तेजी के साथ 21504 पर, चीन का शांघाई 1.82 फीसद की तेजी के साथ 3045 पर, हैंगसेंग 1.05 फीसद की तेजी के साथ 29155 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.94 फीसद की तेजी के साथ 2175 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.03 फीसद की तेजी के साथ 25709 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 2808 पर और नैस्डैक 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 7630 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com