
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थित ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में रविवार शाम भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां पहुंची थीं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आशंका जताई जा रही है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि आग लगने के बाद वहां मची अफरा-तफरी मच गई, ऐेसे में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
दमकल विभाग के अनुसार शाम छह बजकर 13 मिनट पर आग लगने की कॉल मिली थी। उन्होंने कहा कि एम्स ट्रॉमा सेंटर के भूतल पर आग लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहले दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया और कुछ देर बाद में 12 अन्य गाड़ियों को भी भेज दिया गया। आग लगने से पूरे परिसर में धुंआ तेजी से फैलने लगा तो ऊपरी तल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया। एम्स प्रशासन के मुताबिक मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि वहां मौजूद अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एहतियातन इमारत में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। अनुमान के मुताबिक घटना के वक्त भूतल में करीब दो सौ लोग मौजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal