नई दिल्ली : आतंकी मसूद अजहर को लेकर भारत अपने पक्ष पर अडिग है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में आतंकी मसूद अजहर और आतंकवाद को लेकर भारत का जो स्टैंड है, वो हमेशा कायम रहेगा। चीन इस मामले पर चाहे जो भी करे लेकिन भारत सरकार अपने प्रयास जारी रखेगी। ये बात आतंकी मसूद अजहर के मामले में चीन द्वारा संयुुक्त राष्ट्र में अड़ंगा लगाने पर विदेश मंत्रालय द्वारा कही गई। गुरुवार को विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने साफ किया कि आतंकी मसूद अजहर को लेकर भारत के स्टैंड में कोई परिवर्तन नहीं आया है। इस पूरे मामले में भारत स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र में भी इस मामले में भारत को बड़ी संख्या में सदस्य राष्ट्रों का साथ मिला है, जो ऐतिहासिक है। इसीलिए भारत इस पूरे मामले में राजनयिक तरीके से अपने प्रयास जारी रखेगा। आतंकी मसूद अजहर सहित कई आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ भारत ने वैश्विक स्तर पर आवाज उठाई है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने और उसके संगठन पर वैश्विक प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है। जिसका चीन विरोध कर रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal