टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई धुरंधर स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो ऐमेच्योर क्रिकेटर्स की पहली स्वतंत्र क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (FCB) के लिए चुने गए खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।
एफसीबी ऐमेच्योर क्रिकेटर्स की लीग है जिसके लिए दिल्ली स्तर के ट्रायल गुरुवार को यहां करनैल सिंह स्टेडियम में शुरू हुए जो 8 अप्रैल तक चलेंगे। इस अवसर पर एफसीबी के साथ कोच के रूप में जुड़े पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे। प्रवीण ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि इस लीग से भारत के ऐमेचर क्रिकेटरों को भी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘इन युवाओं के जज्बे को देखना हमारे लिए शानदार अनुभव है। यह सफर अभी शुरू हुआ है और जल्द ही दुनिया भारत के इन ऐमेचर क्रिकेटरों की प्रतिभा से अवगत होगी। मैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करता हूं।’ विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा में पांच से सात अप्रैल और लखनऊ में सात अप्रैल को ट्रायल होंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal