बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ 17वें मैच में 84 रन की धमाकेदार पारी खेलकर इंडियन टी-20 लीग में इतिहास रच दिया। 
इस 84 रन के साथ ही विराट कोहली (5110) इंडियन टी-20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने चेन्नई के धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना (5086) को पीछे छोड़ दिया है।
विराट ने 168 मैचों के 160 पारियों में 5110 रन बनाए हैं, जबकि चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने 180 मैचों के 176 पारियों में 5086 रन बनाए हैं।
विराट ने कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में 49 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.42 का था।
कोहली ने टी-20 में 8000 रन भी पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। कोहली ने आज के मैच में 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीयों बल्लेबाजों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
बता दें कि विराट कोहली (84) और एबी डीविलियर्स (63) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बैंगलोर ने इंडियन टी-20 लीग के 17वें मुकाबले में कोलकाता के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने आंद्रे रसेल (48*) की तूफानी पारी के दम पर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal