उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बसपा प्रमुख मायावती के उस भाषण का संज्ञान लिया है, जो उन्होंने सहारनपुर के देवबंद में आज दोपहर जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक देवबंद में मायावती के मुस्लिम मतदाताओं से गठबंधन को वोट करने के संबंध में निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लिया है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वैंकटेश्वरलू ने यूपी के निर्वाचन अधिकारी को मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगे जाने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि मायावती ने अपने भाषण के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस कहीं लड़ाई में नहीं है, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है, सभी जगहों पर गठबंधन और भाजपा के बीच ही लड़ाई है। भाजपा और कांग्रेस चाहती हैं कि मुस्लिम मतों में बंटवारा हो जाए। कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों से केवल गठबंधन को वोट करने की अपील की।
गौरतलब है कि आज सहारनपुर के देवबंद में हुई इस रैली में गठबंधन के तीनों दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने भी मंच से जनता को संबोधित किया। पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal