लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव (50) की अगुवाई में शानदार बल्लेबाजी से साउंड इमेजेस क्लब ने द्वितीय गुरचरन कौर स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी टिम्बर को छह विकेट से हराया। वहीं टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में ध्रुव अकादमी ने इंडियन इलेवन को पांच रन से मात दी। एलडीए स्टेडियम पर यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभांग राज (58) और प्रभनूर सिंह (39) की पारियों से 36.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। साउंड इमेजेस से सोनू सिंह ने तीन, मुनींद्र और अंशुमान पाण्डेय ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में साउंड इमेजेस ने अभिषेक यादव (50 रन, 38 गेंद, आठ चौके, एक छक्का), अलमास शौकत (30), अली मुर्तजा (नाबाद 26) और नीलेंद्र सिंह (20) की पारियों से 23 ओवर में चार विकेट गंवाकर 158 रन बनाते हुए छह विकेट से मैच जीत लिया। यूपी टिम्बर से हसन अख्तर, आतिफ साजिद और विपराज सिंह को एक-एक विकेट मिला।
इंडियन इलेवन के काम न आया आंजनेय का शतक
एनआर स्टेडियम पर आंजनेय सूर्यवंशी (113) का शतक भी इंडियन इलेवन के काम न आया और ध्रुव अकादमी ने उसे 5 रन से मात दी। ध्रुव अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक कौशल (79), दीपक यादव (43) और अंश यादव (38) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 243 रन बनाए। इंडियन इलेवन से विराट जायसवाल ने दो विकेट चटकाए। जवाब में इंडियन इलेवन 39.3 ओवर में 238 रन ही बना सका। टीम से आंजनेय सूर्यवंशी (113 रन, 87 गेंद, 12 चौके, पांच छक्के) ने शतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ध्रुव अकादमी से शिवम यादव ने तीन, प्रशांत श्रीवास्तव और अंश यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal