कुआलालंपुर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को पांचवें और आखिरी मैच में मलेशिया को 1-0 से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-0 से अपने नाम कर ली। भारत की तरफ से मैच के 35वें मिनट में नवजोत कौर ने मैच का एकमात्र गोल किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम को इस मैच में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन भारतीय टीम इसे गोल में नहीं तब्दील कर सकी। भारत के लिए चिंता का विषय पेनल्टी कॉर्नर को गोल में न बदल पाना रहा। भारतीय टीम के मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने कहा कि हमें पेनल्टी को गोल में बदलने पर काम करने की जरूरत है। मलेशिया के खिलाफ आखिरी मैच में मिली 1-0 की जीत से हमें ज्यादा खुशी नहीं मिली। कोच सजोर्ड ने कहा, ‘हम जितनी बार भी प्रतिद्वंद्वी के सर्कल में आए, हम उतने ही खुश हैं। हमने शॉट्स और पेनल्टी कॉर्नर के पर्याप्त अवसर बनाए लेकिन उन्हें गोल में बदलने में नाकामयाब रहे। इस पर काम करना होगा।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal