आर.के शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप
लखनऊ : बीएसएनवी पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित तीसरी आरके शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप के पहले चक्र में बी0बी0 डी0जी0आई0 के दीपक राय ने सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मयंक पाण्डेय को क्लोज़ सिसिलियन डिफेन्स में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। दूसरे चक्र में सभी वरीयता प्राप्त खिलाडियों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वीयो को आसानी से परास्त कर प्रतियोगिता में अपनी बढ़त बरक़रार रक्खी है।
आरिफ अली, पवन बाथम, रवि शंकर, केके खरे, डीपीएस एल्डिको के रोहन पाण्डेय, मनब भट्टाचार्य, अनुज यादव, अर्जुन सिंह, डीपीएस एल्डिको के वामसी कृष्णा, अमन अगरवाल, प्रेम सिंह मेहता, लामर्ट के समीर, यू वी रस्तोगी और मोहित सिंह सभी 2-2 अंको के साथ बढ़त बनाये हुए है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर० एन० बाजपेई विशेष सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने दीप प्रज्वलित एवं बिसात पर पहली चाल चल कर किया। इस मौके पर कॉलेज के सचिव रत्नाकर शुक्ल एवं प्रधानाचार्य राकेश चंद्रा मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal