पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देशवासियों की खुशहाली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विध्वंसकारी ताकतों से डट कर मुकाबला करने के लिए शक्ति प्रदान करने की पवनसुत हनुमान से प्रार्थना की है। श्री प्रसाद ने शनिवार को श्री रामनवमी के अवसर पर राजधानी के विभिन्न महावीर मंदिरों में पूजा-अर्चना की और शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक बातों से परहेज करते हुए कहा कि हनुमान जी संकटमोचन हैं। सारे संकटों को दूर करते हैं। मेरी प्रार्थना है की देश की तरक्की में बाधक तत्वों के मंसूबे को विफल करें। इस अवसर पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal