लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक आगामी 28 अप्रैल, 2019 को दोपहर 12:30 बजे यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित होगी। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार साधारण सभा की बैठक में आगामी चार वर्षों के लिए संघ की कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश के लगभग 32 राज्य खेल संघ भाग लेंगे। इसमें फुटबॉल, हॉकी तथा एथलेटिक्स से तीन-तीन तथा शेष राज्य खेल संघों से दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसी प्रकार लगभग 62 जिला ओलंपिक संघ भी बैठक में भाग लेंगे। वहीं मंडल मुख्यालय से दो तथा शेष जिला ओलंपिक संघ से एक-एक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके साथ ही खेल निदेशालय से एक प्रतिनिधि तथा भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal