तीन डबल सेंचुरी बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 32 साल के हो गए. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर मुंबई के इस बल्लेबाज ने 50 ओवरों के फॉर्मेट में न सिर्फ तीन दोहरे शतक (209, 264, 208*) जमाए हैं, बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal