BSE का संवेदी सूचकांक Sensex 39352.67 और NSE का Nifty 421.10 अंकों की बढ़त के साथ 11828.25 के स्‍तर पर बंद हुआ

 रविवार को आए एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों में भाजपा के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार बनने की संभावना को देखते हुए आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त खरीदारी देखने को मिली। BSE का संवेदी सूचकांक Sensex 1421.90 अंकों के उछाल के साथ 39,352.67 और NSE का Nifty 421.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,828.25 के स्‍तर पर बंद हुआ। निफ्टी 3.69 फीसद की जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ वहीं सेंसेक्‍स भी 3.75 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ। अदानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली। एनएसई के सभी सेक्‍टोरल सूचकांक सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

सेक्‍टोरल सूचकांकों में सबसे अधिक तेजी पीएसयू बैंक में: सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में दिखी जो 7.88 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्‍स 4.60 फीसद, निफ्टी ऑटो 4.16 फीसद, निफ्टी रियल्‍टी 5.72 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक 4.21 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए।  

निफ्टी के गेनर्स और लूजर्स: निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक तेजी अदानी पोर्ट्स और इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस में दिखी जो क्रमश: 10.76 फीसद और 10.70 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए। इसी प्रकार, इंडसइंड बैंक 9.10 फीसद की तेजी के साथ 1,498.55 रुपये, एसबीआई 8 फीसद की तेजी के साथ 344.75 और ग्रासिम 7.20 फीसद की तेजी के साथ 886.60 रुपये पर बंद हुआ। 

बाजार में तेजी के बावजूद निफ्टी 50 में शामिल डॉ. रेड्डीज लैब में 5.53 फीसद, ZEEL में 2.97 फीसद, बजाज ऑटो में 0.97 फीसद और टेक महिंद्रा में 0.76 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। 

BSE के 130 शेयरों में लगा अपर सर्किट: दिलीप बिल्‍डकॉन, लक्ष्‍मी विलास बैंक, इंडियाबुल्‍स इंटीग्रेटेड सर्विसेज, रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग और 5पैसा कैपिटल लि. सहित BSE के 130 शेयरों ने अपर सर्किट छुआ। 

सेंसेक्‍स में शामिल कंपनियों में से इन्‍फोसिस और बजाज ऑटो को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। इंडियाबुल्‍स में सबसे अधिक 8.64 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com