इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें आधे मैच के बाद ही स्कैन कराने के लिए अस्पताल जाना पड़ा. वुड को साउथेम्प्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में केवल 3.1 ओवर करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था.
29 साल के वुड के बाएं पांव में दर्द है. वह टखने की चोट से पहले भी परेशान भी रहे हैं. इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर यही है कि वह दौड़कर पवेलियन लौटे थे. इसके बाद वह स्कैन के लिए अस्पताल गए और मैच में आगे नहीं खेल पाए. इंग्लैंड ने यह मैच 12 रनों से गंवाया.
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘देखते हैं कि आगे उनकी स्थिति कैसी रहती है. यह उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है. हम उनके लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं.’
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन उंगली में चोट के कारण अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनके गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उद्घाटन मैच तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal