बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लोगों को उनकी ‘औकात’ याद दिलाने आ रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद आयुष्मान ने कैमरे के सामने कहा है। दरअसल, आयुष्मान जल्द ही फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले आयुष्मान ने फिल्म से जुड़ा ही एक छोटा सा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वो लोगों से बोल रहे हैं ‘आपकी औकात आपको ये ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देता’।
वीडियो की शुरुआत होती है असली ट्रेलर के साथ जिसमें एक आवाज सुनाई पड़ती है। ‘इन्हें मैं और तुम कभी दिखाई नहीं देते हैं। कभी हरिजन हो जाते हैं, तो कभी बहुजन हो जाते हैं, बस जन नहीं बन पाते हैं। इतना सुनने के बाद ही ट्रेलर रुक जाता है और सामने आते हैं वर्दी पहने हुए आयुष्मान खुराना। जो कहते हैं, आपकी औकात आपको ये ट्रेलर देखने की अनुमती नहीं देता है। हालांकि ये फिल्म का असली ट्रेलर नहीं है। ये महज एक प्रोमो वीडियो है, जिसमें फिल्म की कहानी किस पर आधारित होगी इसके बारे में बताया गया है।
हाल ही में आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना पुलिसवाले की वर्दी में नजर आ रहे थे। इसी पोस्टर में उनके चश्मे पर दो लड़कियां पेड़ पर फांसी पर लटकी दिखाई दे रही थीं। इस सीन को देखकर आपको यूपी के बदायूं में हुए डबल मर्डर केस की याद आ जाएगी। आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना आईपीएस की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal