पुलिस लाइन में हुई हत्या का खुलासा
बरेली : शहर में 28 मई की रात महिला दरोगा की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। महिला दरोगा की हत्या पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास में हुई थी। घटना शहर के बीचोबीच कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास की है और जिस जगह हत्या हुई वो बरेली की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। उस जगह पर सभी पुलिसकर्मी ही रहते है। ऐसे में बड़ा सवाल ये था कि आखिर कौन है जो पुलिस लाइन में घुसकर पुलिस को खुली चुनौती दे कर इस हत्याकांड को अंजाम दे गया। दरोगा के कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। ऐसा लगता था जैसे हत्या से पहले रीना ने हत्यारो से संघर्ष किया जिस वजह से कुर्सियां भी गिरी पड़ी हुई थी। इसके आलावा मृतका महिला दरोगा के दूसरे कमरे का भी सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। मृतका के कमरे में रखे कागज भी बिखरे पड़े हुए थे।
महिला दरोगा रीना कुमारी की हत्या की खबर लगते ही मौके पर एसएसपी मुनिराज जी ने घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह और एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय के नेतर्त्व में दो टीमों का गठन किया था और जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे जिसके चलते कल पुलिस अधिकारियों द्वारा हत्या का खुलासा किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि मृतक महिला दरोगा ने अपने पिता से 52 बीघा जमीन की वसीयत अपने नाम करा ली थी जिसके चलते रंजिशन मृतक के भाई विपिन उर्फ गुडडन ने अपने लड़के अनु हर्षित व मोहसिन शाहरुख के साथ मिलकर अपनी बहन दरोगा रीना कुमारी की हत्या कर दी थी तथा स्वयं ही बादी बन कर अज्ञात में हत्या का मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत करा दिया था। रीना कुमारी एसपी रीजनल ऑफिस इंटेलिजेंस में तैनात थी और कुछ दिनों से मेडिकल लीव पर थी। रीना कुमारी इंटेलिजेंस में दरोगा थी और पिछले ढाई साल से पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास में रह रही थी। फिलहाल पुलिस में बड़ी तेजी के साथ हत्याकांड का खुलासा कर दिया वो सराहना के योग्य है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal