बेंगलुरु : हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय पुरुष व महिला सीनियर हॉकी टीमों की नई आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली पुरुष हॉकी टीम अब छह जून से भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं, रानी रामपाल की कप्तानी वाली महिला सीनियर टीम 15 जून से हिरोशिमा में होने वाली एफआईएच वूमेंस सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ खेलने उतरेगी। टीम की इस नई जर्सी में बाजू और कंधे पर तिरंगा बना हुआ है।
नई जर्सी को लेकर मनप्रीत सिंह ने कहा कि हम भारत की जर्सी पहनने में बहुत गर्व महसूस करते हैं और कई युवा खिलाड़ी साल भर कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उन्हें भारतीय किट पहनने का अवसर मिल सके, जिसमें उनकी अनोखी हॉकी इंडिया प्लेइंग नंबर भी शामिल है और केवल कुछ ही भाग्यशाली हैं जो इस विशेषाधिकार को हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि आधिकारिक प्लेइंग किट हमेशा हर खिलाड़ी के दिल में एक बहुत ही खास स्थान रखती है और हम एफआईएच मेन्स सीरीज़ के फाइनल में भुवनेश्वर ओडिशा 2019 में हमारे महत्वपूर्ण अभियान के आगे इस नए जर्सी को लेकर हम रोमांचित हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal