हिमाचल भवन. गुरुवार दोपहर को वहां मीडियाकर्मियों के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई. कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए तो कुछ ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. मीडिया के कैमरे जैसे-जैसे चमकते गए पुलिसकर्मियों की परेशानियां बढ़ती गईं. क्योंकि दोपहर के समय रोज की तरह पुलिसकर्मियों ने डोरमेट्री पर कब्जा कर लिया था और ऑन ड्यूटी आराम फरमा रहे थे. इसकी जानकारी मीडिया को थी और मीडिया के लोग ग्रुप बनाकर पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ने गए थे. हालात ऐसे थे कि कई पुलसकर्मियों ने अपनी वर्दियां टांग रखी थीं और उनके बगल में ही उनका वॉकी-टॉकी सेट पड़ा था.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal