बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा आकाश अंबानी की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ पहुंचीं. प्रियंका ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी और निक जोनस कोट-पैंट में थे.
प्रियंका कार के दाएं दरवाजे से उतरीं जबकि निक कार के बाएं दरवाजे से बाहर आए. गाड़ी से उतरने के बाद निक सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगे, तब प्रियंका ने जाकर उनका हाथ पकड़ा और उन्हें फोटोग्राफर्स की तरफ चलने का इशारा किया. प्रियंका और निक ने एक दूसरे के करीब आकर तस्वीरें खिंचवाईं. निक जोनस इस मौके पर थोड़े नर्वस होते दिखे.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिलेशनशिप की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही हैं. प्रियंका, निक को लेकर अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर गई थीं. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले वह निक के साथ हाथों में हाथ लिए मुंबई की सड़कों पर भी दिखी थीं. प्रियंका ही निक जोनस को लेकर भारत आई थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चाहती थीं कि निक उनके परिवार से मिलें.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal