आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आधा सफर करीब-करीब पूरा हो चुका है. इसी के साथ सेमीफाईनल में पहुंचने वाली तीन टीमों का भी नाम भी लगभग साफ हो गया है. ये तीन टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत हैं. इन तीन टीमों के अलावा चौथी टीम कौन सी होगी, इसपर सस्पेंस बरकरार है. दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान अधिकारिक रूप से वर्ल्डकप से बाहर हो गई हैं. ऐसे में अब चौथे नंबर के लिए इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच लड़ाई जारी है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal