असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी एक महीने के इलाज के बाद भारत लौट आए हैं. गंभीर बीमारी से पीड़ित अकबरुद्दीन शुक्रवार सुबह लंदन से लौटे तो समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधायक हैं. बता दें, 2011 में अकबरुद्दीन ओवैसी को गोलियां लगी थीं और चाकू से घायल हो गए थे. वह इसी का इलाज लंदन में करवा रहे हैं. बीते दिनों अकबरुद्दीन को उल्टियां होने लगी थी और हालत बिगड़ गई थी. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए दुआ करें.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal