आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 30 जून को टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी. इस मैच में भारतीय टीम भगवा जर्सी में उतरेगी. जिस जर्सी में टीम इंडिया खेलेगी, उसकी आधिकारिक तस्वीर आ चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जर्सी का फोटो ट्वीट किया है. बता दें कि टीम इंडिया की भगवा जर्सी को लेकर देश सियासत गरमा गई थी. जर्सी के रंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसके पीछे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ बताया था. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार क्रिकेट में भी भगवा राजनीति को शामिल करने की कोशिश कर रही है. इस पर बढ़ते बवाल को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्पष्टीकरण दिया था.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal