क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं. हालांकि इन सातों मुकाबलों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह नहीं मिली है. जिसके कारण जडेजा की बहन नाराज हो गईं है. इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा के शामिल न किए जाने से उनकी बहन नैना जडेजा नाराज हैं. नैना जडेजा ने कहा कि जब दूसरे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो रवींद्र जडेजा को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है? जडेजा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 10 साल का अनुभव है. नैना जडेजा ने कहा कि रवींद्र आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर थे और आईसीसी रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी रह चुके हैं. फिर भी उनकी अनदेखी मेरी समझ से परे है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal