भारत और बंग्लादेश के बीच विश्व कप का 40वां मुकाबला मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। जहां एक ओर भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी, दूसरी ओर बांग्लादेश भारत को हराकर अंतिम चार के लिए अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं, तो वहीं बांग्लादेशी ऑलराउंडर शकिब अल हसन भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal