बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने विश्व कप से टीम का सफर खत्म होने के बाद स्वीकार किया कि उन्हें अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए समय की जरूरत है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद संन्यास ले लेंगे या इस्तीफा दे देंगे। मशरफे की टीम शुक्रवार को लार्ड्स पर पाकिस्तान से 94 रन से पराजित हो गई, हालांकि दोनों टीमें विश्व कप से रुखसत हो गई हैं। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मशरफे के भविष्य संबंधित सवाल पर इस 35 साल के खिलाड़ी ने अपनी योजना का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal