उत्तर प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि आए दिन अपराध की घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार लूटपाट की वारदात सामने आ रही है.ताजा मामले में बदमाश रामपुर में एक दूधिया की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. इसके बाद वायरलेस पर एक दूधिया की मोटरसाइकिल लूटने का मैसेज गूंजने लगा. मैसेज सुनकर पुलिस ने घेराबंदी की और मसवासी चौकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लोगों को रोकने की कोशिश की. हालांकि बदमाश रुके नहीं और पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र में हुई.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal