वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के साथ ही पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स को लेकर भी विवाद देखने को मिला था. डिविलियर्स ने कहा है कि उन्होंने कभी भी विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए जिद नहीं की थी. लेकिन साथ ही माना कि विश्व कप टीम की घोषणा से पहले उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस अनऔपचारिक बातों में कहा था कि ‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं वापसी कर सकता हूं.’ डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. संन्यास के वक्त क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक सदस्य ने उनसे पूछा था कि क्या वे विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे और तब इस दिग्गज बल्लेबाज ने हां कहा था. हालांकि डिविलियर्स ने कहा है कि इस हां का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए जिद की थी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal