न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल से पहले कहा कि टीम को जीत हासिल करने के लिए हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं है, पर आप परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सकते हो जैसा न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान किया था। स्टीड ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें परफेक्ट खेल दिखाने की जरूरत नहीं होती। हमारे सामने जिस तरह के हालात होते हैं, हमें उसके अनुसार ढलना चाहिए। भारत के खिलाफ 240 रन को अच्छा स्कोर साबित करने से खिलाड़ियों की ताकत दिखती है, विशेषकर मध्यक्रम की। केन, रॉस, टॉम लैथम जैसे खिलाड़ियों को काफी अनुभव है।’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal