चीन को आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका से भिड़ंत का बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल, चीन की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बेहद सुस्त पड़ गई है. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि की रफ्तार 6.2 फीसदी रही. यह 30 साल का निचला स्तर है. एनबीएस के प्रवक्ता माओ शेंगयोंग ने कहा, ”घरेलू एवं विदेशी मोर्चे पर अर्थव्यवस्था की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी आ रही है और बाह्य अस्थिरता एवं अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं.” हालांकि, जीडीपी के ये आंकड़े पूरे साल के लिए सरकार के 6.0-6.5 फीसदी के लक्ष्य के अनुरूप हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal