ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, एमएस धौनी, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, आरोन फिंच और जॉनी बेयरेस्टो जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ियों नाम शामिल नहीं है। आइसीसी की इस टीम में टीम इंडिया के केवल दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें एक रोहित शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतकों के साथ 648 रन बनाए। वहीं, इस वर्ल्ड कप इलेवन में दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर 9 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal