इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह है चैलेंज की बाढ़ आ चुकी है और इन सभी चैलेंज को पूरा करने में बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं रहते. जहां हाल ही में बॉटल कैप चैलेंज ने धूम मचाई वहीं अब सब अपनी ओल्ड एज वाले लुक की फोटो से लोगों को चौंका रहे हैं. अपने फेवरेट सितारों का 60 साल वाला लुक देखकर सभी फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
यह नया चैलेंज बीते महीने में सामने आए बेबी फिल्टर चैलेंज से कुछ मिलता जुलता है. बस जहां उस दौरान हमारे स्टार्स बच्चे नजर आ रहे थे तो अब सुपरस्टार्स बड़े उम्रदराज नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bz-PMmHh1ri/?utm_source=ig_embed
वरुण धवन
अब इस चैलेंज में उतरते हुए एक्टर वरुण धवन ने अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो में वरुण ओल्ड एज फिल्टर के बाद भी काफी डैशिंग दिख रह हैं. अब वरुण के फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bz-ZYKyFzeJ/?utm_source=ig_embed
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने भी फेस ऐप चैलेंज में छलांग लगाने में देर नहीं लगाई. अर्जुन ने इस चैलेंज की एक ही तस्वीर से लोगों का दिल जीत लिया है. अर्जुन कपूर ओल्ड एज में भी बड़े ही दमदार लग रहे हैं. इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘बुढ़ापे ने मुझे ऐसा मारा.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal