इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले कोच ट्रेवर बेलिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह ऑस्ट्रेलियाई कोच टॉम मूडी का स्थान लेंगे. गुरुवार को टीम ने सोशल मीडिया पर बेलिस को कोच बनाए जाने की घोषणा की. बेलिस इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और एशेज सीरीज के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. बेलिस इससे पहले आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि बेलिस की कोचिंग में गौतम गंभीर के कप्तान रहते केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. बेलिस ने सिडनी सिक्सर्स के साथ बिग बैश लीग का खिताब भी जीता है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal