ससुराल सिमर का फेम एक्टर शिवलेख सिंह के अचानक निधन से टीवी जगत में मातम पसरा हुआ है. सभी उनके एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. अब उनकी ऑनस्क्रीन मां सुचेता खन्ना ने भी शिवलेख की मौत पर दुख जताया है. शिवलेख की मौत से सुचेता सदमे में हैं. स्पॉटबॉय से बातचीत में सुचेता ने कहा, “मैंने उनके साथ पिछले साल श्रीमान श्रीमति में काम किया था. उस शो में उन्होंने मेरे बेटे की भूमिका निभाई. मैं उनके निधन की खबर से बेहद स्तब्ध हूं. जिंदगी का कुछ पता नहीं होता होता है. वो एक बहुत ही प्रतिभाशाली, अनुशासित, अच्छी तरह से व्यवहार करने वाला अच्छा लड़का था.”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal