वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसे अफवाह करार दिया। अब बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है और उससे पहले उनसे पूछा गया था कि क्या वो संन्यास लेंगे इस पर उन्होंने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी स्थिति में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसी बताई।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal