हरियाणा के फरीदाबाद में रबड़ कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के मोबाइल पर कुछ दिन पहले ही एक वॉयस मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि एक करोड़ रुपये दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. पीड़ित ने पहले जब इस मैसेज को अपने फोन पर सुना तो उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और किसी की शरारत समझ कर भूल गया, लेकिन जब उसे फिर से उसी तरह का मैसेज मिला और मैसेज में व्यापारी को रंगदारी ना देने पर जान से मार देने की धमकी मिली तो वह घबरा गया.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal