कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. इस बार उन्होंने बुंदेलखंड में किसानों की आत्महत्या को लेकर योगी सरकार को कठधरे में खड़ा किया है. कांग्रेस महासचिव ने बुंदेलखंड इलाके में सूखे और कर्ज की मार झेल रहे कुछ किसानों के कथित तौर पर खुदकुशी को लेकर ट्वीट किया है. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘किसान फसल उगाते हैं, दाम नहीं मिलता. सूखा-अकाल पड़ता है, मुआवजा नहीं मिलता. बुंदेलखंड के किसानों को हर दिन कुर्की की धमकियां मिल रही हैं.’ उन्होंने सवाल किया, ‘ये कौन सी किसान-नीति है और कैसी कर्जमाफी है जिसमें किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाए?’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal