लखनऊ : लखनऊ मंडल की बालिकाओं ने खेल निदेशालय व यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में झांसी में गत 25 से 28 जुलाई तक हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतते हुए अपनी चमक बिखेरी। इस चैंपियनशिप में ग्रुप ए-9 के 46 किग्रा वर्ग में रागिनी उपाध्याय और एकता ने ग्रुप सी-4 के 36 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं ग्रुप बी-6 के 40 किग्रा वर्ग में शिवानी, ग्रुप डी-5 के 38 किग्रा वर्ग में अनामिका और ग्रुप डी-7 के 40 किग्रा भार वर्ग में भूमि को रजत पदक मिला। विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव तथा लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सैयद रफत जुबेर रिजवी, अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री और सचिव सहदेव सिंह ने बधाइ्र्रंयां दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। चैंपियनशिप में लखनऊ मंडल की 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal