कुआलालंपुर : भारतीय खिलाड़ी वीर चोटरानी ने गुरुवार को विश्व व्यक्तिगत जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी से बाहर हो गए हैं। वीर ने स्विट्जरलैंड के वाई.विलहेलमी को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वीर ने विलहेलमी को 10-12, 11-6,11-8, 11-3 से शिकस्त दी। हालांकि यश फडते और राहुल भाटिया को हार का सामना करना पड़ा। यश फडते को स्विट्जरलैंड के ही यानिक विलहेलमी ने 15-13, 5-11, 11-7, 11-13, 6-11 से शिकस्त दी,जबकि राहुल को मिस्र के अल टोर्के ने 9-11, 2-11, 4-11 से शिकस्त दी।
वहीं, महिला वर्ग में योशना सिंह को हांगकांग की सी.सिन युक ने 3-11, 4-11, 4-11 से शिकस्त दी। योशना के अलावा सान्या वत्स और ऐश्वर्या खूबचंदानी को भी हार का सामना करना पड़ा। सान्या को स्कॉटलैंड की ए.अजमन ने 7-11, 12-10, 6-11 से और ऐश्वर्या को स्कॉटलैंड की ही जी.एडरले ने 11-8, 8-11, 6-11,9-11 से शिकस्त दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal