डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा के करीबी दोस्त ने कहा, ‘गोविंदा लंबे समय से अजीब तरह का बर्ताव कर रहे हैं। बड़े ऑफर्स को ठुकराने का दावा करना गोविंदा की आदत में शुमार हो गया है। ये नेगेटिविटी एक्टर को बॉक्स ऑफिस तक फॉलो कर रही है।’ गोविंदा के कई दोस्तों का मानना है कि वो किसी साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम से गुजर रहे हैं और उन्हें मदद की सख्त जरूरत है। दोस्त के मुताबिक, ‘कई डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स ने उनकी पिछली फिल्म रंगीला राजा को लेने से मना कर दिया था। क्योंकि गोविंदा ने उनसे लड़ाई की और गाली दी। उन्होंने अपने सभी दोस्तों से रिश्ते खत्म कर लिए हैं। आज फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा का कोई दोस्त नहीं है और कोई उनकी मदद करने के लिए नहीं है।’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal