CWC की बैठक 10 को, चुना जा सकता है नया अध्यक्ष
नई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की 10 अगस्त को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में नए अध्यक्ष को लेकर फैसला किया जा सकता है। दरअसल, राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में इस बात की अटकलें तेज हैं कि अध्यक्ष पद पर अगली ताजपोशी किसकी होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को बताया कि 10 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि नए अध्यक्ष चुनने के प्रक्रिया में सिर्फ 24 पूर्णकालिक सदस्य ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।
इस संबंध में पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि जब ऊपरी स्तर की नियुक्तियां खाली हों तो कांग्रेस के संविधान के अनुसार, 29 स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य और कार्य समिति के पुराने सदस्य नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए सीडब्ल्यूसी में शामिल नहीं हो सकते। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने चार पन्नों का अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा था। उन्होंने अपने इस्तीफे को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। आम चुनाव में हार के तुरंत बाद राहुल ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी। गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के भविष्य के लिए यही अच्छा है कि सबकी जिम्मेदारियां तय की जाएं और सबसे पहले वे अपनी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal