नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रेप पीड़िता को एम्स दिल्ली में भर्ती करने केे बाद मंगलवार की सुबह उसके वकील महेन्द्र सिंह को भी एयर एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया गया। यहां के ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दोनों का इलाज कर रही है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। इसके द्वारा 12.2 किलोमीटर की दूरी महज 18 मिनट में पूरी कर ट्रैफिक पुलिस ने एम्बुलेंस को अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले सोमवार को पीड़िता काो एयरलिफ्ट करके दिल्ली लााया गया था। उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को रायबरेली के पाास पीड़िता की कार की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं।पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal