लखनऊ : लखनऊ की रागिनी उपाध्याय का चयन भारतीय जूनियर बाक्सिंग टीम में कर लिया गया हैं। साई सेंटर में कोच नरेंद्र सिंह बिष्ट (ओलंपियन) से ट्रेनिंग ले रही रागिनी अब 12 से 18 अगस्त तक सर्बिया में होने वाली इंटरनेशनल जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रागिनी 10 अगस्त को सर्बिया के लिए रवाना होेगी। रागिनी के चयन पर यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल मिश्रा, लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत, अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री व अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal