उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली बस खाई में गिर गई है. टिहरी के कांगसाली में मंगलवार को हुए इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल की मिनी बस में 18 बच्चे सवार थे. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एक्सीडेंट के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को नजदीकी अस्पतला में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं दिखा. जिसके बाद डॉक्टरों ने 4 बच्चों को ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर कर दिया. बच्चों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश लाया गया है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal