मैच रद्द होने के बाद विराट ने कहा, ‘ये शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है, ऐसे बारिश से बीच-बीच में खेल रुकना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है या तो पूरी तरह बारिश हो जाए या फिर पूरा खेल खेला जाए। जितनी बार खेल ऐसे रोककर शुरू किया जाता है, उतनी बार आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि कहीं खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए। क्रिकेट काफी आगे बढ़ चुका है। इंग्लैंड को देखिए वो किस तरह से बदल चुके हैं। 400 का स्कोर काफी बनने लगे हैं।’ विराट ने कहा, ‘क्रिकेट पर टी-20 फॉर्मेट का असर तेजी से पड़ रहा है और समय के साथ बढ़ता ही जाएगा। सभी टीम के खिलाड़ी पहले से ज्यादा फिट और तेज हैं और सभी टीमें ऐसे ही खिलाड़ियों को चाहती हैं। वेस्टइंडीज की कुछ पिचें आपको अच्छे से टेस्ट करेंगी। कुछ पिचों पर अच्छा पेस और उछाल होगा और कुछ धीमी होंगी आपको धैर्य से काम लेना होगा। जो भी खिलाड़ी इन बातों को समझेगा बेहतर खेलेगा। दोनों टीमें आने वाले समय में ऐसा करना चाहेंगी।’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal