वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक मिल गया है. भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की पार्टी में देखा गया. रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल ब्रायन लारा द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक डिनर पार्टी में शामिल हुए. इस पार्टी में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे.

पार्टी में शिखर धवन ने महान ब्रायन लारा संग अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इतना ही नहीं टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी लारा के साथ अपनी सेल्फी ली है. जडेजा टेस्ट टीम में शामिल हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal