रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को हरियाणा के पंचकूला से एक बार फिर पाकिस्तान को अगाह किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बालाकोट से भी बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है। इसका मतलब पाकिस्तान पीएम ने स्वीकार कर लिया है कि भारत ने बालाकोट में क्या किया।

अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए समाप्त किया गया है। पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दरवाजा खटखटा रहा है और कह रहा है कि भारत ने गलती की है। पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वह आतंक का समर्थन करना बंद कर देगा। अगर पाक के साथ बातचीत होती है तो सिर्फ पीओके पर होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal