ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी ने उन्हें 2005 एशेज सीरीज की याद दिला दी. उस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने दमदार गेंदबाजी की थी और रिकी पॉटिंग, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर को चोटिल कर दिया था.

पॉटिंग ने ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ की वेबसाइट को बताया, ‘वह सुबह बहुत खतरनाक थी और कल कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई. मुझे याद है जब मुझे गेंद लगी तब माइकल वॉन ने अपने खिलाड़ियों से कहा कि कोई भी पॉटिंग के पास जाकर उसका हाल नहीं पूछेगा. मेरे लिए यह सही था क्योंकि मैं भी उन्हें अपने से दूर रहने के लिए कहता.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal